Hindu Gods Statue Found In Muslim Family: जम्मू-कश्मीर के रामबाण जिले के राजगढ़ इलाके में एक मुस्लिम परिवार के घर से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली हैं। जिससे सभी लोग हैरान हैं। तो कई लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं। इस चमत्कार का खुलासा तब हुआ, जब राजगढ़ के एक दूर दराज के गांव के रहने वाले लियाकत अली के घर परेशानियां आने लगीं।
दरअसल, लियाकत अली को खुद दो महीने में पांच बार सांप ने कटा। इसके बाद इतनी परेशानियों को देखते हुए अली ने एक पीर को घर में बुलाया। तब पीर ने कहा कि तुम्हारा घर के अंदर कुछ दबा हुआ है, इसकी खुदाई करो।
खुदाई के दौरान मिली हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां
पीर के कहने पर जब खुदाई की तो कुछ फीट खोदने के बाद उसे माता वैष्णो देवी की एक मूर्ति मिली। उसी के साथ एक शिवलिंग और एक लाफिंग बुद्धा की मूर्ति भी मिली है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस इलाके में ज्यादातर आबादी मुसलमानों की है।
खुदाई में मिली हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां की खबर सामने आते ही अब सैकड़ों लोग वहां इस चमत्कार को देखने और दर्शन कर पहुंच रहे हैं। यहां फिलहाल पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है। प्रशासन से बात करने पर पता चला कि सुरक्षा के लिए यहां विलेज डिफेंस गार्ड के सदस्य तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा ये मूर्तियां कितनी पुरानी है इसकी जांच भी की जा रही है।
हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों का मिलना चमत्कार
रामबाण जिले में एक मुस्लिम परिवार के घर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां प्रकट होना अपने आप में एक चमत्कार से कम नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन यहां ध्यान दे। माता वैष्णो देवी दरबार के तर्ज पर एक विशाल मंदिर का निर्माण करवाया जाए। इसके साथ ही सड़क और बाकी जरूरी सुविधाएं भी यहां पहुंचाई जाएं ताकि दर्शन के अभिलाषी श्रद्धालु यहां आकर इस चमत्कार को देख सकें।