Udit Raj On Mayawati: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान सामने आया था। उदित राज के बायान पर अब बसपा के समर्थकों ने बवाल काट दिया है। मायावती पर विवादित टिप्पणी करने वाले उदित राज की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। मायावती के भतीजे व बसपा नेता आकाश आनंद ने उदित राज के बयान पर कहा कि आज इसकी भाषा में जिस तरह की धमकी है वो हम बहुजन मिशन के करोड़ो सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने यूपी पुलिस को उदित राज के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। कार्रवाई ना होने पर बसपा बड़ा आंदोलन कर सकती है।
उदित राज ने क्या कहा था?
बीते दिनों लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता डॉ उदित राज ने मायावती को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि “अपने सगे संबंधियों को कैसे मारोगे? तो श्री कृष्ण ने कहा कि कोई सगा संबंधी नहीं है, न्याय के लिए लड़ो और अपने लोगों को ही मार दो।” उदित राज ने आगे कहा, “आज हमारे श्री कृष्ण ने उसी मोड़ पर कह दिया है कि सबसे पहले जो अपना दुश्मन है उसी को मार दो। जो सामाजिक न्याय का दुश्मन है, जिसका जिक्र मैं ने अपने प्रेस रिलीज लिख दिया है। मायावती ने सामाजिक आंदोलन का जो गला घोंटा हैं, ऐसे में अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है।”
पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम
बसपा नेता आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “आज लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहेब के कुछ पुराने सहयोगी और कभी भाजपा कभी कांग्रेसी चमचे उदितराज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है। जबकि उदितराज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात है। उसे बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वो किसी दल की चमचागिरी कर के सांसद या विधायक बन सके। इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है। मैं बहुजन मिशन का युवा सिपाही हूँ लेकिन बाबा साहेब और मान्यवर साहेब के मिशन को इससे ज़्यादा समझता हूँ। आज इसकी भाषा में जिस तरह की धमकी है वो हम बहुजन मिशन के करोड़ो सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं है।“
उन्होंने आगे लिखा, अपने स्वार्थ में मान्यवर साहेब के मिशन को भूलकर ये चमचा आज देश के करोडों दलित,शोषित,वंचित गरीबों को राजनैतिक ताक़त के साथ सामाजिक और आर्थिक मुक्ति दिलाने वाली हमारी परमपूज्य आदरणीय बहन कु. मायावती जी को ‘गला घोंटना’ की धमकी दे रहा है। मैं यूपी पुलिस से साफ़ कहना चाहता हूँ की 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर क़ानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है।“