Pune Rape Case Latest Update: पुणे रेप केस की चर्चा तेज हो गई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 13 टीमें बनाई हैं, जो लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। साथ ही पुलिस ने आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया है। इस मामले में स्वर्गेट बस डिपो के सहायक परिवहन अधीक्षक और बस डिपो प्रबंधक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ विपक्षी दल हमलावर है। कांग्रेस ने फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है। बता दें, मंगलवार को पुणे के स्वर्गेट डिपो में एक बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ रेप का मामला सामने आया था। रिपोर्ट दर्ज किए 36 घंटे से अधिक हो गए हैं लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ स बाहर है।
गृह राज्य मंत्री का बयान आया सामने
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, “परसों स्वारगेट में जो घटना घटी, मैं आज उस घटना की समीक्षा करने के लिए यहां हूं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं कि जांच देर से शुरू हुई, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।” आरोपी के राजनीतिक संबंधों के सवाल को लेकर योगेश कदम ने कहा, “जिसने इस घटना को अंजाम दिया है वह एक आरोपी है, और हम उन्हें एक राजनीतिक व्यक्ति के रूप में नहीं देखते हैं। उनके साथ एक आरोपी के रूप में व्यवहार किया जाएगा; पुलिस को इसकी परवाह नहीं है कि वह किसी राजनीतिक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है और इससे हम जो कार्रवाई करने जा रहे हैं, उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।”
विपक्ष ने मांगा सीएम का इस्तीफा
पुणे रेप केस मामले में एक ओर से जहां पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष फडणवीस सरकार पर हमलावर हो गई है। एनसीपी पवार गुट की सांसद सुप्रीया सुले ने कहा कि स्वारगेट बस स्टैंड के सामने ही पुलिस चौकी है। यदि पुलिसकर्मी वहां गश्त कर रहे होते तो ऐसी घटना नहीं होती। उन्होंने आरोपी जल्द गिरफ्तार करने और पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है। कांग्रेस ने प्रदेश में महिलाओं को असुरक्षित बताते हुए सीएम फडणवीस का इस्तीफा मांगा है।