Scientist Murder In Parking Dispute: पंजाब के मोहाली के सेक्टर 66 में पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में एक वैज्ञानिक की जान चली गई। मंगलवार रात हुई इस घटना में IISER में काम करने वाले 39 साल के अभिषेक स्वर्णकार की मौत हो गई। अभिषेक झारखंड के रहने वाले थे। स्वास्थ्य कारणों से विदेश से वापस भारत आ गए थे। हाल ही में उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। वह डायलिसिस पर भी थे। उनकी दो शादीशुदा बहनों में से एक ने उन्हें किडनी दान की थी। अभिषेक अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ मोहाली में किराए के मकान में रहते थे। उनके परिवार ने पड़ोसी मोंटी पर अभिषेक पर हमला करने का आरोप लगाया है।
परिवार के द्वारा नहीं दी गई शिकायत
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल भेजा। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में फेज-11 थाना प्रभारी गगनदीप ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल से इस संबंध में उनके पास सूचना आई है। लेकिन परिवार की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। इस कारण अभी शव का पोस्टमॉर्टम भी नहीं हो सका है और न ही कोई पुलिस कार्रवाई की गई है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का जीजा और रिश्तेदारी में एक भाई झारखंड रहते हैं। वह आज शाम तक मोहाली पहुंच जाएंगे। इसके बाद वे पुलिस में शिकायत देंगे।
CCTV फुटेज आया सामने
सीसीटीवी कैमरे में कुछ स्थानीय निवासी दिखाई दे रहे हैं, जिनमें आरोपी मोंटी भी शामिल है। वह अभिषेक की बाइक के पास खड़ा है। अभिषेक दोपहिया वाहन के पास जाता है और वह उसे हटाना शुरू कर देता है। वीडियो में मोंटी काफी गुस्से में नजर आ रहा है। इसके बाद बहस होती है और मोंटी अभिषेक को धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है और फिर पीटना शुरू कर देता है। अभिषेक का परिवार बीच-बचाव करता है और मोंटी को दूर खींचकर ले जाते हैं। हालांकि, आरोपी बीच में आए लोगों से भी काबू नहीं होता। वीडियो में बाद में अभिषेक को जमीन पर गिरे हुए देखा जाता है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।