Delhi News: ईद को लेकर जहां एक तरफ सियासी हलचल तेज है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार हिंदू त्योहारों को लेकर कई तैयारियां कर रही है। इसी क्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने इफ्तार पार्टी की तर्ज पर फलाहार पार्टी कराने का ऐलान किया है। इसका आयोजन नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के मौके पर किया जाएगा। इस आयोजन की शुरुआत 30मार्च को हिंदू नववर्ष के मौके पर होगी। इसका समापन बैसाखी पर होगा।
इफ्तारी के बाद अब फलाहारी होगी
बता दें, इफ्तार पार्टी की तरह अब फलाहार पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा। इसका ऐलान दिल्ली सरकार ने किया है। इसकी जानकारी दिल्ली सरकार मे कला और संस्कृति विभाग संभालने वाले मंत्री कपिल मिश्रा की तरफ से दी गई है। उन्होंने बताया है कि दिल्ली में अभी तक सिर्फ इफ्तारी होती थी। लेकिन अब फलाहारी होगी।
दिल्ली सरकार ने इस आयोजन का ऐलान करते हुए बताया कि हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 30मार्च से होगी। वहीं, इसका समापन 14अप्रैल बैसाखी पर होगा। यानी ये आयोजन लगभग दो सप्ताह तक चलेगा।
धूमधाम से मनाया जाएगा हिंदू नववर्ष
दिल्ली सरकार इस बार हिंदू नव वर्ष का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाने वाली है। जिसका बड़े स्तर पर आयोजन किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो ये आयोजन दिल्ली असेंबली में होस्ट किया जाएगा। वहीं, इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सिंगर कैलाश खेर को भी न्योता दिया गया है। उनका बैंड यहां परफॉर्म करेगा। इस कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता और सभी मंत्री शामिल होंगे।