Lashkar-E-Taiba Terrorists Saifullah Khalid: भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले पाकिस्तान का आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है। यह आतंकी भारत में तीन बड़े आतंकी हमलों में शामिल था। जिनमें 2008 का मुंबई हमला, 2019 का पुलवामा हमला और 2025 का पहलगाम हमला शामिल हैं।
मारा गया सैफुल्लाह खालिद
बता दें, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के शीर्ष कमांडर सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया है। हालांकि, हमलावरों की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है। सैफुल्लाह खालिद लश्कर-ए-तैयबा के नेपाल मॉड्यूल का सरगना था। साथ ही, वह संगठन में नए कैडरों की भर्ती और आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था।
भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, सैफुल्लाह भारत में तीन बड़े आतंकी हमलें, जिनमें 2006 के नागपुर RSS मुख्यालय हमला, 2007 के रामपुर CRPF कैंप हमला और 2008 के बेंगलुरु IISc हमला शामिल था। सूत्रों की मानें तो वह वह लश्कर के सबसे खतरनाक कमांडरों में से एक था, जिसने भारत में कई आतंकी हमलों की साजिश रची। उसकी गतिविधियां भारत, नेपाल और पाकिस्तान तक फैली हुई थीं और वह लश्कर के वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा था।
सैफुल्लाह का खात्मा ऐसे समय में हुआ है, जब भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। ऐसे में सैफुल्लाह की मौत को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का विस्तार माना जा रहा है।