तेलंगाना। तेलंगाना के पशम्यलारम में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में 36 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद भी प्लांट का प्रबंध तंत्र सामने नहीं आया है। इसे लेकर सीएम रेवंत रेड्डी ने फटकार लगाई। मंगलवार को मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, मंत्री श्रीधर बाबू, दामोदर राजा नरसिम्हा, जी विवेक और पी ऋषिनिवास रेड्डी ने फैक्टरी विस्फोट स्थल का दौरा किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि मंत्री राजा नरसिम्हा और विवेक पिछले 24 घंटों से लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। मंत्री श्रीधर बाबू ने कहा कि कारखाना निदेशक ने कंपनी को सुरक्षा मुद्दों पर कुछ संकेत दिए हैं। सिगाची के अधिकारी ने जवाब दिया कि पीड़ितों के सभी चिकित्सा व्यय फर्म द्वारा वहन किए जाएंगे।केमिकल रिएक्शन एक बड़ी वजह
फार्मा कंपनी में सोमवार को हुई घातक दुर्घटना के पीछे केमिकल रिएक्शन एक बड़ी वजह हो सकती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई), इंटरमीडिएट्स, एक्सिपिएंट्स, विटामिन-मिनरल ब्लेंड्स, संचालन और प्रबंधन (ओएंडएम) सेवाओं के लिए जानी जाती है।