Jaipur News: जयपुर शहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां 9वीं कक्षा के छात्र ने दोस्तों की ब्लैकमेलिंग और डर के चलते घरवालों के सामने ही जहर पी लिया। घटना जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गोविन्द नगर इलाके की है। आत्महत्या करने वाले 14 वर्षीय छात्र का नाम ऐश्वर्या सिंह था, जो गणगौरी बाजार स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था।
मृतक के पिता मानवीर सिंह ने बताया कि तीन जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे ऐश्वर्या स्कूल से घर लौटा। स्कूल ड्रेस भी नहीं बदली और सीधे रसोई में चला गया। वहां रसोई में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह कई बार जहर की शीशी खोलकर पीने की कोशिश करता रहा, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया। करीब एक घंटे बाद दोपहर 1:15 बजे वह हाथ में जहर की वही शीशी लेकर बरामदे में आया, जहां पिता मानवीर सिंह नौकर से सिर की मालिश करवा रहे थे और दो ड्राइवर भी मौजूद थे। ऐश्वर्या ने सीधे कहा “पापा, मैं जा रहा हूं” और यह कहकर शीशी से जहर पी लिया।
परिवार ने तत्काल उसे संभाला और उल्टी करवाने की कोशिश की। हालत बिगड़ती देख ड्राइवर देवांग की मदद से ऐश्वर्या को जेके लोन हॉस्पिटल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। 6 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे ऐश्वर्या ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पिता मानवीर सिंह के अनुसार ऐश्वर्या पिछले कुछ समय से चुप-चुप और डरा हुआ रहने लगा था, लेकिन वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। बेटे की मौत के बाद जब मोबाइल खंगाला गया, तो पता चला कि इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए कुछ दोस्त उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और पैसों की मांग कर रहे थे।
दोस्तों ने करवाई थी FIR, राजीनामा के लिए मांग रहे थे 2 लाख
मानवीर सिंह के अनुसार, 26 जून को ऐश्वर्या का अपने कुछ दोस्तों से पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। उनमें से एक लड़के ने नाहरगढ़ थाने में अपने चाचा की मदद से 27 जून को ऐश्वर्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। इसके बाद आरोपियों ने राजीनामा के नाम पर 2 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी।
पिता के अनुसार जिन सात लड़कों के संपर्क में ऐश्वर्या था, वे आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। यही नहीं, वे ऐश्वर्या को भी नशा करवाते थे और उससे पैसे मंगवाते थे। तनाव और डर के चलते ही ऐश्वर्या ने आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
ब्रह्मपुरी थाने के एसएचओ राजेश गौतम ने बताया कि ऐश्वर्या के पिता की शिकायत पर 17 जुलाई को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी एसआई मोहनलाल के अनुसार, पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।