Aishwarya Rai On Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप यादव लगातार चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं। शनिवार को लालू प्रसाद यादव ने एक पोस्ट के माध्यम से तेजप्रताप यादव को पार्टी को परिवार से बाहर निकालने का ऐलान किया था। लालू यादव का ये बयान उस वक्त सामने आया, जब एक दिन पहले तेजप्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ 12 साल के रिश्ते के बारे में फेसबूक पर पोस्ट किया था। अब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय का बयान सामने आया है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लालू यादव और उनके परिवार का ड्रामा बताया है। ऐश्वर्या राय ने कहा, “लालू फैमिली ने मुझसे सच छिपाया। उन्होंने मुझसे झूठ क्यों बोला है? मेरी जिंदगी का मजाक बनाकर रख दिया है। चुनाव की वजह से लालू यादव की फैमिली अब ड्रामा कर रही है। चुनाव के बाद लालू यादव की फैमिली एक हो जाएगी। तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार में शामिल कर लिया जाएगा।“
“लालू परिवार ड्रामा कर रही है”
ऐश्वर्या राय ने कहा, “मुझे मीडिया से पता चला। लालू प्रसाद का पूरा परिवार ड्रामा कर रहे हैं। पूरा खानदान तेज प्रताप का साथ दे रहा था। पार्टी से जो निकाला गया वह भी ड्रामा ही है। जब मुझे मारा-पीटा जा रहा था तब यह लोग कहां थे? राबड़ी आवास में मुझे काफी प्रताड़ित किया गया। यहां तक मेरा खाना पीना बंद कर दिया गया। ये दावा किया जा है कि वो 12 साल से रिलेशन में हैं, तो क्या परिवार वालों को नहीं पता होगा। पूरे परिवार को पता है।“
लालू यादव का क्या था बयान?
रविवार को लालू प्रसाद यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, ठनिजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप नहीं हैं। अतः मैं उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से उसकी किसी भी प्रकार की भूमिका न पार्टी में होगी, न परिवार में।“
उन्होंने आगे कहा कि तेज प्रताप अब अपने जीवन के निर्णय स्वयं लें और उनसे संबंध रखने वाले लोग भी स्वविवेक से सोच-समझकर कदम उठाएं। लालू ने यह स्पष्ट किया कि वह सदैव लोक लाज और नैतिक मूल्यों के पक्षधर रहे हैं और राजद की परंपरा भी यही रही है।