Advanced Medium Combat Aircraft (AMCA): भारत हथियारों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की लगातार कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान से बढ़े तनाव के दौरान भारतीय स्वदेशी हथियारों की शक्ति को पूरी दुनिया देख चुकी है। अब भारत ने स्वदेशी फाइटर जेट्स बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय फाइटर प्लेन की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। इसका नाम उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (AMCA)रखा गया है, जो पांचवें जेनरेशन का प्लेन होगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी DRDOके हाथों में है। DRDOने इससे पहले भी कई ऐसे स्वदेशी हथियारों को बनाया है, जिसकी सफलता दुनिया ने देखी है। यही कारण है कि दुनियभर के देश भारत से हथियार और रक्षा समाग्री खरीद रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय का बयान आया सामने
रक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर कहा, ‘भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और एक मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (AMCA) कार्यक्रम निष्पादन मॉडल को मंजूरी दे दी है। एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) उद्योग भागीदारी के माध्यम से कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए तैयार है। यह AMCA प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए स्वदेशी विशेषज्ञता, क्षमता और सामर्थ्य का उपयोग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो एयरोस्पेस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रमुख मील का पत्थर होगा।’
स्टील्थ तकनीक से पूर्ण होगी
एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA), जो रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के तहत कार्य करती है, इस परियोजना का नेतृत्व कर रही है। ADA ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के साथ साझेदारी के माध्यम से इस परियोजना को गति देने की योजना बनाई है। यह सहयोगात्मक दृष्टिकोण न केवल तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देगा, बल्कि स्वदेशी रक्षा उद्योग में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करेगा। AMCA के प्रोटोटाइप के विकास में स्वदेशी विशेषज्ञता और उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाएगा, जिसमें स्टील्थ तकनीक, सुपरक्रूज क्षमता, उन्नत सेंसर और हथियार प्रणालियां शामिल हैं।