गांव मुस्सेअहली के मेले में हुई कहासुनी की रंजिश में दो पक्ष गुरुवार दोपहर को आपस में भिड़ गए। एक पक्ष पर तलवारों और पत्थरों से हमला करने का आरोप है। घटना में एक पक्ष के सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच को अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं।
मेले में हुआ था झगड़ा
मामले में एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक पक्ष के लोग पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। अस्पताल में उपचाराधीन सुखा सिंह ने बताया कि दो दिन पहले गांव हिजरावां कलां में बाबा खैरदीन का मेला था। इस मेले में लंगर का भी आयोजन हुआ था। मेले के दौरान कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे जिन्हें झगड़ा करने से रोका गया।
रंजिश में किया हमला
इसी बात को लेकर गांव के ही कुछ युवकों ने रंजिश रख ली। विवाद होने की आशंका के चलते हांसपुर चौकी में शिकायत दी गई थी। इसको लेकर शाम को पंचायत होनी थी। दोपहर को लखबीर सिंह अपनी दुकान पर आया था। इस दौरान आरोपी युवक आए और उन्होंने तलवार से हमला कर दिया। बीच-बचाव के दौरान आरोपियों ने गुरजिंद्र सिंह, गुरतेज सिंह, अंग्रेज सिंह, मेजर सिंह और जितेंद्र सिंह को भी चोट मारी।
घायलों को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां से लखबीर सिंह को गंभीर हालत के चलते हिसार ले जाया गया। इसके अलावा लखबीर सिंह, गुरतेज सिंह, अंग्रेज सिंह, मेजर सिंह और जितेंद्र सिंह को अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गया। वहीं, दूसरे पक्ष के भी तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।