जयपुर। राजधानी जयपुर में आज सुबह एक युवक ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने के सामने खुद को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। युवक की पहचान राजेश शर्मा के रूप में हुई है, जो आगरा रोड स्थित राधिका विहार कॉलोनी का निवासी है। गंभीर रूप से झुलसे युवक को एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार राजेश 55% से अधिक जल चुका है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश शर्मा प्रॉपर्टी से जुड़े व्यवसाय में अपने पार्टनर कैलाश और अन्य लोगों के साथ मिलकर काम करता था। बताया जा रहा है कि राजेश ने करोड़ों रुपये कैलाश को देकर प्रॉपर्टी में निवेश किया था लेकिन बाद में ब्याज सहित पैसों की लगातार मांग और तगादे से वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था।