हिसार। मानसून टर्फ के राजस्थान पर फंसे रहने के कारण हरियाणा के राजस्थान से सटे जिलों में झमाझम बारिश हुई है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी, दक्षिणी, उत्तरी व मध्य जिलों में बूंदाबांदी और पूर्वी जिलों में बिखराव वाली बारिश दर्ज की गई।
कहां-कितनी बारिश
सिरसा 63.5
रेवाड़ी 32.0
फरीदाबाद 20.5
अंबाला 20.6
गुरुग्राम 18.5
पलवल 16.5
महेंद्रगढ़ 11.7
कैथल 7.5
हिसार 6.8
चरखी दादरी 5.0
यमुनानगर 5.0
रोहतक 2.4
सोनीपत 1.5
बारिश में मकान गिरने से 18 लोग दबे, बच्चे की मौत
बारिश के बीच रविवार देर रात बीरसिका गांव में एक ही परिवार के मकान गिरने से परिवार के 18 लोग दब गए। इसमें दस वर्षीय सिहान पुत्र तालीम की मौत हो गई। परिवार के सदस्य साकिर ने बताया कि स्व. वली मोहम्मद के चार बेटे गांव में एक ही जगह पर रहते हैं। रात करीब 11 बजे मकान की दीवार गिरने से सभी दब गए।
इसमें मुबीना पत्नी वली मोहम्मद (60), रियाज (25), रासीद (30) व मोमिन (15) पुत्र वली मोहम्मद, तोफिना पत्नी तालीम (28), साबिला पत्नी रासीद (25), सलीमन पत्नी रियाज मोहम्मद (20), वासिदा पत्नी मुमताज (23), सिहान (10), साजिया (12) व उजेर (6) पुत्र तालीम, इकराना (4) व आयत (2) पुत्र रासीद, सरहान (1) पुत्र रियाज, दानिस (6), मनसा (4) व काफिया (2) पुत्री मुमताज घायल हो गए। सिहान की इलाज के दौरान मौत हो गई।
गंभीर हालत में डॉक्टरों ने ज्यादातर घायलों को पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ को अरब सागर से ज्यादा नमी मिलेगी और यह मजबूत बनेगा, जिससे मानसून टर्फ के हरियाणा पर आने की भी संभावना बढ़ेगी। वहीं, मध्य प्रदेश पर बने कम दबाव के क्षेत्र के भी राजस्थान की तरफ से बढ़ने की संभावना है। इससे हरियाणा में 18 तक बारिश होगी।