Govind Namdev :पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि 70 साल के दिग्गज अभिनेता गोविंद नामदेव 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा से प्यार करते हैं। यह अफवाह इतनी बढ़ी कि गोविंद को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी मानसिक सेहत भी प्रभावित हुई। लेकिन इस वायरल कहानी के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। अमर उजाला डिजिटल से खास बातचीत में गोविंद नामदेव ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की।
अभिनेता नामदेव ने एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ अपनी वायरल तस्वीर पर बात करते हुए कहा कि जैसे ही वो तस्वीर वायरल हुई, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगीं। किसी ने मजाक उड़ाया, तो किसी ने उलटी-सीधी बातें लिखीं। ये सब देखकर मुझे बहुत तकलीफ हुई। मैं हमेशा सिर्फ अपने काम पर ध्यान देता हूं, कभी सस्ती शोहरत की कोशिश नहीं की। लेकिन इस एक बात ने मेरी इज्जत को ठेस पहुंचाई। सिर्फ मुझे ही नहीं, मेरे परिवार को भी लोगों के सवालों और तानों का सामना करना पड़ा। लगा जैसे बरसों की मेहनत एक झटके में बेकार हो गई। मैं तो बस एक किरदार निभा रहा था, पर लोगों ने उसे मेरी असल जिंदगी बना दिया। उस वक्त लगा जैसे मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई हो।मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठी, इंडस्ट्री के लोग बात करने लगे
फोटो वायरल होने के बाद इंडस्ट्री से, दोस्तों और रिश्तेदारों से फोन और मैसेज आने लगे। कुछ पूछ रहे थे, कुछ मजाक बना रहे थे, कुछ सचमुच परेशान थे। लेकिन हर सवाल मेरे अंदर डर और बेचैनी बढ़ा रहा था। मैंने कभी किसी को मौका नहीं दिया कि मेरे करैक्टर पर सवाल उठे और अब एक तस्वीर ने सब कुछ बदल दिया।
शिवांगी के लिए वो एक पोस्ट थी, मेरे लिए इज्जत थी
शिवांगी से मेरा रिश्ता सिर्फ काम तक सीमित था। न कभी फोन पर बात, न सेट के बाहर कोई संपर्क। मैं उन लोगों में से हूं जो सेट पर आते हैं, काम करते हैं और चुपचाप चले जाते हैं। सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि उसने बिना बताए वो पोस्ट डाल दी। उसने एक मैसेज भेजा, पूछा कि मैंने बात क्यों बंद कर दी। लेकिन मेरे पास कहने को कुछ बचा ही नहीं था। उसके लिए वो एक पोस्ट थी, मेरे लिए वो मेरी इज्जत थी। मैंने सोच-समझकर फैसला लिया है कि अब मैं उससे न बात करूंगा, न कभी साथ काम करूंगा। जो इंसान बिना बताए इतना बड़ा कदम उठा सकता है, वो मेरे भरोसे के लायक नहीं।
सच्चाई जानने के बाद लोगों का प्यार मिला
कुछ देर को लगा कि शायद इससे मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा। लेकिन जब मैंने सच्चाई बताई, तो लोगों का प्यार मिला। लोगों ने मेरा वीडियो देखा, मेरी बात को समझा, और यही वो पल था, जिसने मुझे थाम लिया।
शिवांगी को माफी मांगनी चाहिए
मैं इस मामले को यहीं खत्म मानता हूं, लेकिन अगर दोबारा मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई, तो मैं कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटूंगा। अब मैं बस शांति से अपना काम करना चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि शिवांगी को अपनी गलती का एहसास हो और वो माफी मांगे।