सैयारा’ फेम अनीत पड्डा जल्द एक और लव स्टोरी में नजर आएंगी। ‘बैंड बाजा बारात’ फेम डायरेक्टर मनीष शर्मा अनीत को लेकर एक रोमांटिक फिल्म बनाने वाले हैं। अनीत की इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ही प्रोड्यूस करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनीत को उनकी नई फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया है।
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन काम भी शुरू हो चुका है। अनीत को ये रोमांटिक फिल्म पंजाब पर आधारित होगी। वहीं, फिल्म की शूटिंग साल 2026 की पहली छमाही में शुरू की जाएगी। फिल्म में अनीत के अपोजिट कौन होगा, इसे लेकर कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
बता दें कि इस फिल्म के जरिए मनीष शर्मा अपना कमबैक कर रहे हैं। ‘फना’ फिल्म से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू करने वाले मनीष ने ‘बैंड बाजा बारात’ से डायरेक्शन में कदम रखा था। मनीष साल 2010 से लेकर 2023 तक बतौर डायरेक्टर 10 फिल्में बनाई हैं, वो सारी ही फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुई हैं। साल 2023 में उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ को डायरेक्ट किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी।
वहीं, अनीत की बात करें तो उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से अहान पांडे के साथ अपना डेब्यू किया। इससे पहले वो एक-दो प्रोजेक्ट में साइड रोल और कई कमर्शियल का चेहरा रह चुकी थीं। लेकिन ‘सैयारा’ ने उन्होंने रातों-रात फेमस कर दिया। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड बनाए।