US: दुनिया भर के कई देशों में चीन और उसके नेता शी जिनपिंग के प्रति दृष्टिकोण में सुधार हो रहा है, जबकि अमेरिका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति दृष्टिकोण में गिरावट आई है। प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा लगभग दो दर्जन देशों में किए गए एक नए सर्वेक्षण में ये खुलासा हुआ है। मंगलवार को जारी इस सर्वेक्षण से पता चला कि दोनों महाशक्तियों और उनके नेताओं के प्रति अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण में 2020 की तुलना में लगातार अंतर कम हो रहा है। जो बाइडन के कार्यकाल के दौरान उनके और चीनी राष्ट्रपति के प्रति वैश्विक दृष्टिकोण में काफी अंतर था, लेकिन अब ट्रंप के सत्ता में आने और खासकर टैरिफ मुद्दे को लेकर अमेरिका की छवि वैश्विक स्तर पर लगातार खराब हो रही है।
प्यू रिसर्च ने 24 देशों में किए अपने सर्वेक्षण में पाया कि आठ देशों का दृष्टिकोण, अमेरिका के प्रति अच्छा था। वहीं सात देशों की नजर में चीन ज्यादा बेहतर सहयोगी देश रहा। दो देशों ने दोनों देशों को बराबर रखा। हालांकि सर्वेक्षण में ये नहीं बताया गया है कि वैश्विक दृष्टिकोण में बदलाव की वजह क्या है। रिसर्च की एसोसिएट डायरेक्टर लॉरा सिल्वर ने कहा कि अमेरिका को अब दुनियाभर के देश कम भरोसेमंद सहयोगी देश मानने लगे हैं और दुनिया के देशों का अमेरिका में विश्वास भी कम हुआ है। चीन की सरकार मानवाधिकार संबंधी नीतियों को लेकर और महामारी से निपटने के तरीकों को लेकर वैश्विक स्तर पर निशाने पर रही।
अमेरिका में डेमोक्रेटिक सीनेटर्स के एक समूह ने भी इस हफ्ते ट्रंप प्रशासन पर आरोप लगाया कि विदेशी सहायता कार्यक्रमों को बंद करके, सहयोगी देशों पर टैरिफ लगाकर, विदेशी छात्रों पर वीजा प्रतिबंध लगाकर और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों पर नकेल कसकर ट्रंप प्रशासन अमेरिका के वैश्विक प्रभाव को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। अब प्यू रिसर्च के सर्वेक्षण में भी इसकी पुष्टि हुई है। प्यू रिसर्च के सर्वेक्षण में पता चला है कि 10 उच्च आय वाले देशों- कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और इटली आदि के 35 प्रतिशत लोग अमेरिका के प्रति सकारात्मक राय रखते हैं, जबकि यह आंकड़ा पिछले साल 51 प्रतिशत था।
उच्च आय वाले देशों में भी अमेरिका को लेकर नाराजगी बढ़ी
उच्च आय वाले पश्चिमी देश जो हाल फिलहाल तक अमेरिका के करीबी थे, वहां भी चीन की स्वीकार्यता बढ़ी है और अब अमीर देशों के 32 प्रतिशत लोग चीन को लेकर सकारात्मक सोचते हैं। यह पिछले साल आंकड़ा 23 प्रतिशत था। इस्राइल के लोग अभी भी अमेरिका को लेकर सकारात्मक हैं और 83 प्रतिशत इस्राइली अमेरिका को पसंद करते हैं। वहीं चीन के प्रति सकारात्मक सोच रखने वाले लोग भी 33 प्रतिशत हैं। इनमें 69 प्रतिशत लोग ट्रंप को पसंद करते हैं, जबकि सिर्फ 9 प्रतिशत लोग ही शी जिनपिंग को अच्छा मानते हैं। प्यू ने 8 जनवरी से 26 अप्रैल तक 25 देशों के 30,000 से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया। प्रत्येक देश के लिए गलती का मार्जिन प्लस या माइनस 2.5 से प्लस या माइनस 4.7 तक था।