सबसे अधिक 35 डिग्री तापमान गुरदासपुर का दर्ज किया गया। अमृतसर का पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। यह भी फिलहाल सामान्य के पास दर्ज किया गया। सबसे कम 23.2 डिग्री का न्यूनतम पारा बठिंडा का दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री नीचे रहा। मंगलवार को मुख्य रूप से अमृतसर में 23.0 एमएम, बठिंडा में 13.0 एमएम, फाजिल्का में 1.5 एमएम व फिरोजपुर में 0.5 एमएम की बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में अमृतसर में 9.4 एमएम, लुधियाना में 14.1, पटियाला में 11.4, बठिंडा में 109.6 एमएम, फरीदकोट में 69.2, होशियारपुर में 40.0, फतेहगढ़ साहिब में 36.5, मोहाली में 6.0 एमएम की बारिश दर्ज की गई। अमृतसर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री (सामान्य से 2.3 डिग्री नीचे), लुधियाना का 33.6 डिग्री, पटियाला का 34.2 डिग्री, पठानकोट का 34.0 डिग्री, बठिंडा का 33.6 डिग्री, फाजिल्का का 32.4 डिग्री और फिरोजपुर का 32.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का न्यूनतम पारा 26.3 डिग्री दर्ज किया गया। लुधियाना का 26.6 डिग्री, पटियाला का 27.3 डिग्री, पठानकोट का 25.7 डिग्री, फरीदकोट का 25.6 डिग्री, फिरोजपुर का 25.4 डिग्री दर्ज किया गया।