लखीमपुर। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि लखीमपुर खीरी समेत नेपाल सीमा से सटे जिलों में खाद की दुकानों की जांच कराई जाएगा। खाद की कालाबाजारी के अंदेशे पर यह जांच हो रही है। इसके साथ ही इसकी भी जांच कराई जा रही है कि आखिर नेपाल सीमा से लगे जिलों में खाद की इतनी अधिक खपत क्यों हो रही है?
कृषि मंत्री ने बुधवार को यह बातें लखीमपुर खे एलआरपी स्थित गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि दस लाख क्विंटल से ज्यादा खीरी में यूरिया भेजी गई, दस लाख क्विंटल मतलब 25 लाख बोरे हुए। प्रदेश और जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है और किसी को अनावश्यक भंडारण करने की जरूरत भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा वाले इलाकों में खाद की इतनी खपत क्यों हो रही, इसकी जांच करवा रहे हैं। इसके अलावा ओवर रेटिंग की भी जांच करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा से सटे जिलों में लगभग 50 लाइसेंस की जांच होगी और जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अफसरों पर भी कार्रवाई होगी।