हिसार। हिसार के बारह क्वार्टर क्षेत्र निवासी गणेश की मौत मामले में पिछले 10 दिन से चल रहा विवाद वीरवार को भी नहीं थमा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केके राव ने पूरे प्रकरण पर सफाई दी कि गणेश पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज था। वह तीन महीने जेल में भी रहकर आया था। उसकी मौत छत से कूदने से हुई है। इस मामले में पुलिस लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने को भी तैयार है। अब तक की जांच में किसी भी पुलिसकर्मी की कोई गलती सामने नहीं आई है। उधर, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट डालकर कहा कि व पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।
मोदी के दौर में दलित और गरीब होना अपराध: राहुल
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मामले को एक्स पर उठाया और भाजपा-आरएसएस की तीखी आलोचना की। राहुल ने कहा, जब सत्ता मनुवादी सोच की गोद में बैठती है, तो दलितों की जान की कोई कीमत नहीं बचती। उन्होंने लिखा दलित युवक गणेश की हत्या और उसके परिवार के साथ बर्बरता सिर्फ एक अपराध नहीं है।
यह भाजपा-आरएसएस की मनुवादी सिस्टम का वो घिनौना चेहरा है, जो आज देश में बहुजनों के जीवन को सस्ता समझता है, जो उन्हें समानता और सम्मान का हकदार नहीं मानता। राहुल ने कहा, जब पीड़ित परिवार न्याय मांगने गया, तो उन्हीं को प्रताड़ित किया गया। मोदी सरकार ने सांविधानिक संस्थाओं को कमजोर करके पुलिस और प्रशासन को ऐसे अपराधों का हथियार व अपराधियों की ढाल बना दिया है। मैं पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा हूं। यह सिर्फ एक परिवार की लड़ाई नहीं ,सामाजिक न्याय व भारत की आत्मा की लड़ाई है।
पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ने कहा-सीबीआई जांच हो
धरने पर पहुंचे पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह ने कहा कि परिवार को न्याय मिलना चाहिए और इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जताई। चन्नी ने मृतक गणेश की रिश्ते में बहन से भी मुलाकात की, जो चोटिल होने के कारण अस्पताल में भर्ती है।