चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चंडीगढ़ जोनल कार्यालय ने मनी लांड्रिंग के मामले में नोएडा, लखनऊ, रोहतक और गुरुग्राम समेत कई शहरों में तीन शेल कंपनियों के 135 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। इसके साथ बैंकों में जमा 204 करोड़ जब्त कर लिए हैं। इससे पहले ईडी ने फरवरी में छापा मारकर 52 बैंक खातों को फ्रीज किया था जिसमें 187 करोड़ जब्त किए गए थे। अब तक ईडी इन कंपनियों के कुल 391 करोड़ रुपये जब्त कर चुकी है।
ईडी ने बीते दिनों किंडेंट बिजनेस सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, रैनेट टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड और मूल बिजनेस सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में छापा मारा था। इससे पहले चार जुलाई को भी ईडी ने इन कंपनियों के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। ईडी ने तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में डिजिटल डिवाइस, वित्तीय दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं। ईडी की ओर से सभी दस्तावेजों और रिकॉर्ड की फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है।