Kota News कोटा दौरे पर रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को दिल्ली रवाना होने से पहले रामगंज मंडी सहित कई इलाकों का दौरा कर जलभराव की स्थिति देखी। इसके बाद उन्होंने कोटा में प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक की, जिसमें जिला कलेक्टर शहर पुलिस अधीक्षक सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोटा जिले के निमोदा हरि जी के पास चंबल नदी में छह लोगों के बह जाने जैसी दुखद घटना की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। वर्षाजनित दुर्घटनाओं की आशंका वाले स्थलों पर राहत एवं बचाव दलों को पूरी तैयारी के साथ तैनात किया जाए। इन दलों के पास नाव, प्रशिक्षित गोताखोर, रस्सी, टॉर्च सहित सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहें। आपात स्थिति में आवश्यक होने पर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो।
बिना देरी के तैयार हो सर्वे रिपोर्ट
बिरला ने निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान का बिना देरी किए त्वरित सर्वे कर प्रभावितों को राहत राशि दिलाई जाए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के प्रावधानों की जानकारी सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी और फील्ड स्टाफ को होनी चाहिए। स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य भवनों में हुए नुकसान का भी सर्वे कर प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि जलभराव की स्थिति में उसके कारणों की जांच होनी चाहिए।