हरियाणा। हरियाणा के यमुनानगर में बड़ा हादसा हुआ है। यमुनानगर के गांव गुमथला में एक पिकअप गाड़ी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। इसमें करीब 15 कांवड़िये सवार थे, जिनमें करंट से दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी गुमथला के ही रहने वाले हैं, जो हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे।
मंगलवार सुबह करीब छह बजे पिकअप गाड़ी में सवार होकर कांवड़िये गांव की परिक्रमा कर रहे थे, तभी गांव के ऊपर से निकल रही हाईटेंशन तार की चपेट में पिकअप गाड़ी आ गई। इसमें सवार कांवड़ियों को करंट का झटका लगा। जोरदार धमाके के बाद पिकअप गाड़ी के टायर भी फट गए। करंट से पिकअप गाड़ी में सवार गुमथला निवासी कुलदीप (40) व गांव को ही हरीश (42) की मौत हो गई। रिंकू व सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।