पंजाब। पंजाब में मंगलवार को सुनाम, मोगा और बरनाला समेत कई जिलों में बरसात हुई। सुनाम के गांव जखेपल में भारी बरसात से गलियां लबालब हो गई। सोमवार को भी सूबे में बारिश हुई थी, जिससे तापमान में 5.7 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। अब पारा सामान्य से 2.7 डिग्री नीचे गिर गया है। सबसे अधिक 36 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी पंजाब में कईं जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के पास है। सबसे कम 24.1 डिग्री पारा पठानकोट का दर्ज किया गया। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक होशियारपुर में सबसे अधिक 96.0 एमएम, पठानकोट में 17.0 एमएम, लुधियाना में 10.6 एमएम, पटियाला में 3.4, रूपनगर में 8.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
सुनाम समेत कई जिलों में बरसात, पारा 5.7 डिग्री गिरा
Related Posts
Comments are closed.