कोटा। विभागीय योजना एवं अंतर विभागीय समन्वय बैठक कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर समारिया ने बरसाती मौसम में स्वास्थ्य, पेयजल, सफाई, बिजली, सड़क जैसी आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्टर समारिया ने हरियालो राजस्थान अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को चिन्हित स्थलों पर लक्ष्य अनुसार पौधारोपण कर रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें।
शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
पीएचईडी विभाग को निर्देश देते हुए कलक्टर समारिया ने कहा कि जलापूर्ति व्यवस्था लगातार बनाए रखें। कहीं भी जलापूर्ति बाधित न हो, इसकी सतत मॉनिटरिंग करें। नियमित वॉटर सैंपलिंग कर परिणामों के आधार पर आवश्यक कदम उठाएं और आमजन को जागरूक करें।