अमरोहा। चोरों की चहलकदमी और ड्रोन की दहशत गांवों में रतजगा करा रही है। लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। कहीं ड्रोन देखकर तो कहीं अफवाह से लोग दहशत में है। रविवार रात भी अधिकांश गांवों में यही हाल रहा।
लोग अपने गांव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। लाठी-डंडों से लैस ग्रामीण रात को पहरेदारी कर रहे हैं। ग्रामीण रात में खेतों पर जाने से भी घबरा रहे हैं। रविवार रात संवाद न्यूज एजेंसी की टीम 24 से ज्यादा गांवों में पहुंची। यहां दहशतजदा गांव की हकीकत को देखा। लाठी-डंडे और टॉर्च लेकर ग्रामीण गांव में पहरेदारी करते दिखे। कई गांवों में लोग सड़क पर चारपाई डालकर समूह बनाकर बैठे दिखे।
कुछ गांवों में संदिग्ध लोगों के देखे जाने के बाद ग्रामीण उन्हें जंगल में तलाशते दिखे। रहरा थानाक्षेत्र के मटीपुरा, फतेहपुर खादर, सैदनगली के गांव हाजीपुर तरारा, आदमपुर के गांव साथलपुर, दरियापुर, देहात थानाक्षेत्र के नन्हेड़ा अलीयारपुर, डिडौली क्षेत्र के कालखेड़ा, डिडौली, पलोला, श्यामपुर और रजबपुर के गांव दादूपुर के लोग जागते मिले। गांव-गांव में ऐसा माहौल है मानो कोई युद्ध चल रहा हो।
रात होते ही युवक लाठी-डंडों और हथियारों से लैस होकर पहरे पर तैनात हो जाते हैं। छतों पर टॉर्च जलती हैं, रास्तों पर गश्त होती है और मंदिरों-मस्जिदों से एलान होने लगता है। लोगों के बीच चर्चा है कि 15 चोरों का एक गैंग कार से गांवों में आता है, ड्रोन से रेकी करता है।
इसके बाद लूटपाट और महिलाओं से बदसलूकी करता है। विरोध करने पर हत्या भी कर देता है। हालांकि, पुलिस रिकॉर्ड में ऐसी कोई घटना दर्ज नहीं हुई है, फिर भी भय इतना है कि रात में गांवों के भीतर कार ले जाना खतरे से खाली नहीं है।
मानसिक रूप से कमजोर युवक को चोर समझकर पीटा
अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर कलां गांव में ग्रामीणों ने एक मानसिक रूप से कमजोर युवक को चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया। पुलिस ने समय रहते पहुंचकर उसकी जान बचाई। हालांकि पुलिस इन अफवाहों को बेबुनियाद बता रही है, पर गांवों में लोगों का भरोसा पुलिस से ज्यादा कम्युनिटी सुरक्षा तंत्र पर है। ये घटनाएं साफ करती हैं कि अफवाहें कैसे भय का रूप लेकर कानून-व्यवस्था के लिए नई चुनौती बन सकती हैं।
पांच दिन से पहरा दे रहे मटीपुरा के ग्रामीण
हसनपुर में चोरों को लेकर ग्रामीणों में लगातार दहशत बनी हुई है, हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन लोग अपनी सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे हैं। रविवार रात मटीपुरा गांव में भी ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहरा देते दिखाई दिए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच-छह दिनों से लगातार पहरेदारी कर रहे हैं।
ग्रामीण गलत नहीं हैं, कुछ शरारती या खुराफाती तत्व ड्रोन उड़ा रहे
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है। कई अपराधी भी गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन जांच में नहीं आया है कि उनके द्वारा अपराध करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा। ग्रामीण गलत नहीं है जरूर कुछ शरारती या खुराफाती तत्व ड्रोन उड़ा रहे हैं। कुछ लोग शरारत करने के लिए ड्रोन का प्रयोग कर रहे हैं।