भोपाल। भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमूसर कलां गांव में स्थित भैरों बाबा मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया चांदी का मुकुट, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। थाना प्रभारी वीरेन्द्र सेन ने जानकारी दी कि 19 जुलाई की शाम मंदिर में पूजा के बाद पुजारी ने मंदिर को ताला लगाकर बंद कर दिया था। लेकिन अगले दिन सुबह जब मंदिर खोला गया, तो उसका ताला टूटा हुआ मिला और भगवान भैरों बाबा के सिर से चांदी का मुकुट गायब था।घटना की जानकारी मिलने के बाद बैरसिया पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण करने के साथ साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों से सूचना जुटाई। जांच में दो संदिग्धों से पूछताछ की गई, जिन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रघुवीर जाटव (35), निवासी शमशाबाद और अभिषेक जाटव (24), निवासी ग्राम डुगरिया, थाना बैरसिया के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के पास से लगभग 30 हजार रुपये मूल्य का चांदी का मुकुट, एक मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। थाना प्रभारी सेन ने बताया कि आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ जारी है, जिसमें उन्होंने एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को भी स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।