चंडीगढ़। हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा को लेकर छोटे शहरों तक बुकिंग हो रही है।
पोर्टल में छोटे शहरों तक आवागमन के पॉइंट भी अपडेट किए गए हैं, जिन्होंने पहले बुकिंग कराई है वह भी दोबारा से परीक्षा के आवागमन के लिए बस में बुकिंग करा सकते हैं।
गाइड सीरीज का दूसरा दिन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी की परीक्षा में शामिल होने वाली परीक्षार्थियों के लिए गाइड सीरीज शुरू की है। वीरवार को गाइड डे के दूसरे दिन ओएमआर शीट के बारे में जानकारी दी गई।
प्रतिदिन परीक्षार्थियों को सीईटी से जुड़ी जानकारी दी जा रही हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह के फेसबुक पर इस बारे में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही दूसरे दिन परीक्षा से जुड़े ओएमआर के दिशा निर्देश के बारे में बताया गया है। अब प्रतिदिन यानी परीक्षा होने तक आयु की तरफ से सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मुहैया कराई जाएगी।