पंजाब। अमृतसर में कान्हा जी के नाम पर नकली देसी घी बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। फूड सेफ्टी विभाग और पंजाब पुलिस ने बुधवार देर रात गांव गिलवाली में जीके फूड ट्रेडिंग कंपनी में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान कंपनी मालिक बिक्रमजीत सिंह फरार हो गया। लेकिन मौके पर कंपनी के कर्मचारी पंकज कुमार को थाना चाटीविंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कमाई के लिए लोगों की सेहत से कर रहे खिलवाड़
राजिंदरपाल ने बताया कि मिलावटी घी बनाने में 60 से 100 रुपये खर्च आता है और यह होलसेल में 180 से 200 रुपये तक में बिकता है। इसे दुकानदार 250 से 350 तक में बेचते हैं। यहां तक कि ब्रांडेड डिब्बा बंद देसी घी की बात करें तो यह 350 से 400 रुपये में मिलता है। वहीं, डेयरी वालों से शुद्ध देसी घी 600 से 750 रुपये प्रति किलो मिलता है। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर बाजार में तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इसलिए दुकानदार ज्यादा कमाई के लालच में आकर मिलावटी चीजों का इस्तेमाल कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे है।