कानपुर के जाजमऊ में 21 वर्षीय अरबाज की हत्या उसके दोस्त समीर ने महिला मित्र से बदसलूकी करने की खुन्नस में की थी। इसमें महिला मित्र के भाई शोएब ने भी साथ दिया था। शोएब की अरबाज से पुरानी रंजिश थी जिसको समीर ने फिर से हवा दे दी थी।
दोनों ने प्लानिंग कर अरबाज को मौत के घाट उतार दिया। समीर में इस कदर गुस्सा भरा हुआ था कि उसने भी हत्या के बाद शव के साथ सेल्फी ली थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया। जाजमऊ के बाजपेईनगर ऊंचा टीला निवासी टेनरीकर्मी रियाज का बड़ा बेटा अरबाज लोडर चलाता था। उसका कुछ दिन पहले ही गंगा पुल से छलांग लगाने का वीडियो वायरल हुआ था।
घर से 100 मीटर दूर मिली लाश
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा था। रविवार को ही वह जेल से बाहर आया था। सोमवार की सुबह छह बजे अरबाज का शव घर से करीब 100 मीटर दूर गंगा किनारे मिला था। रियाज ने छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस की जांच में मोहल्ले के समीर और शोएब का नाम सामने आया। इस पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, पूछताछ में वारदात का राजफाश हो गया। डीसीपी पूर्व सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2023 में अरबाज के परिवार ने शोएब पर मारपीट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अरबाज और शोएब में रहती थी खुन्नस
इससे अरबाज और शोएब में खुन्नस रहती थी। शोएब की बहन समीर की मित्र थी लेकिन शोएब को इसकी जानकारी नहीं थी जबकि अरबाज इस बात को जानता था। उसने समीर की महिला मित्र को ब्लैकमेल और उससे बदसलूकी करना शुरू कर दिया।
इस पर समीर ने हत्या की प्लानिंग बनाई थी। समीर ने शोएब को जानकारी दी कि अरबाज उसकी बहन को परेशान कर रहा है। दोनों ने गंगा किनारे बुलाया जहां अरबाज की हत्या कर दी।
चोरी का प्लान सुन समीर ने बना डाला हत्या का प्लान
एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने बताया कि जेल में अरबाज की किसी अपराधी से मुलाकात हो गई थी। अरबाज ने जेल में ही बाइक चोरी करने का प्लान बनाया। वह जेल से छूटा तो उसने समीर को प्लान बताया। इसे सुनकर समीर ने शोएब के साथ मिलकर अरबाज की ही हत्या की साजिश रच डाली।
रात करीब 11 बजे शोएब ने उसे कॉल की लेकिन वह नहीं आया। फिर रात 12:30 बजे समीर ने कॉल कर गंगा किनारे बुलाया। अरबाज के पहुंचते ही समीर ने तार से उसकी गर्दन कस दी और शोएब ने सब्जी वाले चाकू से गर्दन रेतने की कोशिश की लेकिन गर्दन न कटने पर समीर ने उसमें चाकू घोंप दिया। आरोपियों के कपड़े, मोबाइल और बिजली के तार बरामद हो गए हैं।
युवक की गला रेतकर हत्या
कानपुर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए जाजमऊ इलाके के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार सुबह घर से 100 मीटर की दूर गंगा किनारे मिला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। प्रारंभिक जांच में वारदात के पीछे रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवती समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। कुछ दिन पहले युवक का 60 फीट ऊंचे गंगा पुल से नदी में छलांग लगाने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले में पुलिस ने उसे जेल भेजा था, रविवार को वह बाहर आया था।
जानकारी के अनुसार, जाजमऊ के बाजपेई नगर ऊंचा टीला निवासी अरबाज खान (21) लोडर चलाता था। परिवार में दो छोटे भाई और तीन बहने हैं। छोटे भाई सलमान ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे अरबाज घर आया और खाना खाकर छत पर बैठा था। उसके मोबाइल फोन पर कई कॉल आ रही थीं। रात करीब 12:30 बजे वह फोन पर बात करने के बाद घर से निकला था।
रात दो बजे तक घर नहीं आने पर पिता ने उसकी तलाश कराई लेकिन पता नहीं चला। क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार की सुबह छह बजे घर से करीब 100 मीटर दूर गंगा किनारे अरबाज का शव देख परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत सांस की नली कटने की वजह से होने की पुष्टि हुई। गले को धारदार हथियार से रेता गया है। गर्दन पर पांच से छह चोटों के निशान भी मिले हैं।