Bareilly : स्वच्छ सर्वेक्षण में देश के सबसे साफ-सुथरे शहर में शुमार इंदौर के साथ जल्द ही बरेली भी कदमताल करेगा। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की सिटीज 2.0 परियोजना में शहर के 80 वार्ड जीरो वेस्ट (कचरा मुक्त) होंगे। 87 करोड़ की लागत से इसको लेकर कार्य किया जाएगा।
वर्ष 2024 के शुरुआती दिनों में सिटीज 2.0 परियोजना के तहत केवल मॉडल वार्ड समेत नाथ कॉरिडोर, एबीडी एरिया के 14 वार्ड शामिल किए गए थे। इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए केंद्र की ओर से इसमें शहर के सभी 80 वार्डों को समाहित करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद सभी वार्डों में काम कराने का निर्णय लिया गया। सिटीज 2.0 में देश के 14 और प्रदेश के दो शहर आगरा व बरेली का चयन हुआ है। इसके लिए तैयार किया प्रोजेक्ट हरित प्रांगण (जीरो वेस्ट वार्ड योजना) का नाम दिया गया है।