पाकबड़ा के लोदीपुर राजपूत गांव में शराब की दुकान के पास सड़क पर धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में लिखा है कि सभी गांव वालों से हमारी अपील है कि बहुत दिन हो गए हमें शांत रहते हुए अब हमारी बारी है। जिस घर जाएंगे उसको पूरा साफ कर देंगे। अब तक हम चुप रहे है। आज लास्ट वार्निंग है। जिस युवक को पत्र मिला है। उसने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। प्रधान ने धमकी भरे इस पत्र को पुलिस को सौंप दिया। इसके अलावा यह पर्चा गांव के व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी वायरल हो गया। जिससे ग्रामीणों में और अधिक भय का माहौल है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है लेकिन घटना से गांव में तनाव बना हुआ है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बच्चों के खिलौने को ड्रोन समझकर ग्रामीणों ने मचाया शोर
इन दिनों बिलारी के कई गांवों में रात के समय ड्रोन उड़ता नजर आने की चर्चाएं तेज हैं। बुधवार रात हमजापुर गांव में किसी शरारती बच्चे ने अपने ड्रोन रूपी खिलौने को आबादी के किनारे बने एक मकान की छत के ऊपर उड़ा दिया तभी ग्रामीणों ने शोर मचाकर अन्य लोगों को इकट्ठा कर लिया। सूचना मिलने पर थाना बिलारी की अमरपुरकाशी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर पता चला की जमीन पर पड़ा हुआ ड्रोन नहीं बल्कि बच्चों का खिलौना है। उधर, एसडीएम विनय कुमार सिंह ने तहसील क्षेत्र में सभी ड्रोन धारकों को तीन दिन के भीतर संबंधित थानों में अपना ब्योरा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
रातभर चोरों का शोर, नहीं मिला कोई
ठाकुरद्वारा क्षेत्र में पूरी रात चोरों के आने का शोर मचता रहा लेकिन कोई चोर पकड़ में नहीं आया। मुहल्ला लालबाग, होलिका मंदिर, शरीफ नगर रामनगर सहित कई क्षेत्रों में रातभर चोरों के आने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। लोग वीडियो बनाकर उसे वायरल कर चोर पकड़ने के लिए भागते दिखाई दिए। सूचना पर पुलिस भी पहुंची लेकिन कहीं भी चोर के पकड़े जान जाने की जानकारी नहीं मिल सकी।
छह ड्रोन स्वामियों का सत्यापन
गांव-गांव ड्रोन दिखाई देने के शोर के बीच एसडीएम संत दास पंवार ने तीन दिन में ड्रोन स्वामियों का व्यक्तिगत ब्योरा लेते हुए उनका सत्यापन किए जाने के दिए निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को पहले दिन छजलैट पुलिस ने छह ड्रोन स्वामियों का सत्यापन किया है। इनसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लेते हुए कहां के रहने वाले हैं और ड्रोन की मानक क्षमता क्या है। वह ड्रोन को किस इस्तेमाल में ले रहे हैं इन बिंदुओं पर ब्योरा एकत्र किया।