रोहतक। रोहतक के पुराना आईटीआई मैदान के नजदीक होटल कम कैफे चला रहे कैलाश कॉलोनी के 27 वर्षीय सुमित की रविवार तड़के पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के पीछे पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है। मृतक के ताऊ के बयान पर आर्य नगर थाने में दो युवकों रौनक राणा व विशाल ग्रेवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। आज पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी।
पुलिस के मुताबिक सिंहपुरा खुर्द निवासी अजमेर सिंह ने दी शिकायत में बताया कि उसके ताऊ के लड़के कृष्ण की बीमारी के कारण आठ साल पहले मौत हो गई थी। उसकी भाभी नीलम अपने बच्चों तीन साल से किराये पर कैलाश कॉलोनी में रहती है। भतीजे सुमित ने दो माह पहले पुरानी आईटीआई के पास फूडी फ्यूजन नाम से होटल खोला था, जिसमें पाकस्मा निवासी
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि भाभी नीलम ने बताया कि सुमित शनिवार की रात अपने होटल से करीब 12 से एक बजे के बीच घर आया था। रात को ही बिना बताए घर से चला गया। नीलम ने उसके मोबाइल पर फोन किया लेकिन सुमित ने फोन नहीं उठाया। रविवार सुबह 10 बजे सुमित का मोबाइल फोन बंद आने लगा।
रौनक राणा व विशाल ग्रोवाल पर हत्या का आरोप
शिकायतकर्ता एवं मृतक के ताऊ ने पुलिस को बताया कि उन्हें पता लगा है कि रविवार सुबह रौनक राणा व विशाल ग्रेवाल ने सुमित की चोट मारकर हत्या की और थार में शव रखकर मान अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।
अस्पताल में शव रखकर बोले, जींद बाईपास पर पड़ा मिला था
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब सवा 10 बजे सूचना मिली कि टेंपरेरी नंबर की थार गाड़ी में दो युवक मान अस्पताल में आए और 27 वर्षीय युवक का शव रखकर चले गए। युवकों ने कहा कि शव जींद चौक के पास मिला था। इसका पर्स व कागज वहीं पडे़ हैं, अब वे कागजात व पर्स लेने जा रहे हैं। इसके बाद युवक नहीं आए। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई। आर्य नगर थाने से प्रभारी बिजेंद्र सिंह व एएसआई प्रदीप मौके पर पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास
पुलिस ने अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज बरामद की है, जिसके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। सीआईए पुलिस भी दबिश दे रही है। इसके लिए रोहतक के अलावा झज्जर में भी दबिश दी जा रही है।
दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज
युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है। परिजनों के बयान पर दो युवकों रौनक राणा व विशाल ग्रेवाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। केस में तीसरा कोई आरोपी नहीं बनाया गया है। जल्द आरोपियों को काबू कर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही पूरी वारदात का खुलासा हो सकेगा।