बांसवाड़ा। जिले के गांगड़तलाई ब्लॉक की मोनाडूंगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन के बरामदे की छत गिर गई। स्कूलों में अवकाश घोषित होने के कारण वहां किसी के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया।
गांगड़तलाई ब्लॉक की मोनाडूंगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले कल्लाजी का मंदिर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन के बरामदे की छत गिरने की सूचना संस्था प्रधान से मिली। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी शम्मे फरोजा बतुल अंजुम तत्काल संबंधित स्कूल पहुंचीं। संस्था प्रधान ने भवन की स्थिति की जानकारी दी। डीईओ अंजुम ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और संस्था प्रधान को उक्त भवन में बच्चों को नहीं बिठाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर ने मौसम विभाग की ओर से अति भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। इसी कारण स्कूल में बच्चे नहीं आए थे और बड़ा हादसा टल गया।