Lucknow :सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद की टिप्पणी मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी पर भाजपा ने निशाना साधा है। महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्या ने कहा कि महिला सम्मान के खिलाफ मौलाना की टिप्पणी पर सपा अध्यक्ष की चुप्पी साबित कर रही है कि वोट के लालच में उनकी पार्टी किसी भी हद तक गिर सकती है।
सियासी फायदे के लिए पत्नी के अपमान पर भी मौन
मौर्या ने कहा, हमारी और डिंपल यादव की विचारधारा भले ही अलग हो, लेकिन महिला का अपमान भाजपा को स्वीकार नहीं है। इस पर अखिलेश का मौन क्या इस सोच की सहमति है कि सपा में महिलाओं की गरिमा अब मौलवी तय करेंगे? यह भी साफ हो रहा है कि वह तालिबानी मानसिकता वालों के इतने बड़े समर्थक हैं कि सियासी फायदे के लिए अपनी पत्नी के अपमान पर भी मौन हैं। सपा में भी साहस नहीं है कि वह अपनी सांसद की मर्यादा की रक्षा कर सके।
भारत की हर बेटी का मुद्दा
बेबी रानी ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ डिंपल यादव का नहीं बल्कि देश की हर बेटी का है। भाजपा हर बेटी के सम्मान में अडिग है। वहीं, कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपनी साथी महिला सांसद के अपमान पर मौन हैं। वोट बैंक के लिए राहुल की ज़ुबान पर भी ताले लग जाते हैं।