Varanasi News:वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रा बलुआ रोड पर सोमवार रात और मंगलवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दो लोगों की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।
ये है पूरा मामला
सोमवार की रात करीब 9 बजे रमना निवासी अशोक यादव उर्फ बबलू यादव (45) पुत्र तेजू यादव, चंदौली के चाहनिया से कार से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे रैमला गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में अशोक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक दो पुत्री और एक पुत्र का पिता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे जाल्हुपुर पेट्रोल पंप के सामने सरैया विशुनपुरा निवासी राहुल यादव (26) पुत्र छागुर यादव, अपने दोस्तों के साथ सेना की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहा था। बारिश के कारण मैदान में कीचड़ होने से वे सड़क पर दौड़ लगा रहे थे। इसी दौरान चंद्रा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से राहुल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राहुल और बाइक सवार टिंकु राजभर, पुत्र महेंद्र राजभर निवासी पंचराव गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी युवकों ने तत्काल राहुल को निजी वाहन से अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाइक सवार टिंकू राजभर को जाल्हूपुर चौकी प्रभारी लल्लन सिंह ने परिजनों को सूचना देकर 108 एंबुलेंस से सीएचसी नरपतपुर भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर कर दिया गया।