हरियाणा। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर करीब 94.43 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के बड़े डिफाल्टरों की लिस्ट में एयरपोर्ट अथाॅरिटी का नाम सबसे ऊपर आ गया। डीएचबीवीएन ने इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी को ईमेल पर बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस भेजा। मंगलवार को यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।इसके बाद एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने बिजली बिल भरने के लिए डिमांड ड्राफ्ट तैयार कर दिया है। बुधवार को निगम को यह ड्राफ्ट सौंपा जाएगा। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट का बिजली बिल पिछले करीब 8 महीने से नहीं भरा गया। दिसंबर 2024 से अब तक का यह बिल 94 लाख 43 हजार रुपये पर पहुंच गया। डीएचबीवीएन के रिकॉर्ड में सबसे बड़े बकायेदारों की लिस्ट में एयरपोर्ट अथॉरिटी सबसे ऊपर है।
“हिसार एयरपोर्ट पर बिजली बिल की भारी बकाया राशि: बड़े बकायेदारों की सूची में अथॉरिटी सबसे ऊपर, 2000 KV का लोड दर्ज”
Related Posts
Comments are closed.