नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारी के तहत बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार, यह प्रशिक्षण राज्य के विभिन्न जिलों में 3 नवंबर तक चलेगा। वहीं एसआईआर की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होगी।
16 बिंदुओं वाले दिशा-निर्देश किए गए जारी
आयोग ने इस प्रक्रिया के लिए बीएलओ को 16 बिंदुओं वाले दिशा-निर्देश जारी किए हैं और फील्ड वर्क को आसान बनाने के लिए एक नई मोबाइल ऐप भी शुरू की है। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को विशेष किट और विस्तृत कार्य-निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं।
सुरक्षा को लेकर बीएलओ ने जातई चिंता
अधिकारियों के मुताबिक, 4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन और फॉर्म भरने का कार्य करेंगे। हालांकि, कुछ बीएलओ ने इस दौरान सुरक्षा संबंधी चिंता भी जताई है। प्रशिक्षण में शामिल एक बीएलओ ने कहा कि जमीनी स्तर पर काम करते समय सुरक्षा को लेकर थोड़ी चिंता रहती है। वहीं, एक अन्य ने कहा कि पिछले चुनावों में भी ऐसे कार्य जोखिम भरे रहे हैं, लेकिन हमें नियमों का पालन करते हुए बिना डर काम करना होगा।

