New Delhi : आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को ‘बीजेपी की पप्पू CM’ कहा है। AAP ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रेखा गुप्ता के बयानों के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप जारी करते हुए लिखा- बीजेपी की पप्पू CM का कोई मुकाबला नहीं है।
दरअसल, रेखा गुप्ता ने हाल ही में NDTV को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक टेंपरेचर है, जिसे किसी भी इंस्ट्रूमेंट से मापा जा सकता है। इस टिप्पणी को लेकर दिल्ली CM सोशल मीडिया पर भी आलोचनाओं का सामना कर रही हैं।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने मंगलवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिल्ली CM के इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ये नया विज्ञान कब आया कि AQI अब टेंपरेचर बन गया?
दिल्ली CM प्रदूषण पर बोलीं- पानी छिड़काव ही एकमात्र समाधान
दिल्ली CM रेखा गुप्ता से सवाल किया- कुछ लोग आरोप लग रहे हैं कि दिल्ली में AQI एक जैसा इसलिए दिख रहा है कि क्योंकि आप सिस्टम में खेल कर रहे हैं। जिन हॉटस्पॉट इलाके में AQI मापने वाले मॉनिटर लगे हैं, वहां-वहां आप पानी का स्प्रे करवा रही हैं।
इस पर दिल्ली CM ने कहा- जो लोग ये आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने ही ये मॉनिटर टावर लगवाए हैं। आप बताइए कि हॉटस्पॉट क्या होता है? हॉटस्पॉट वह जगह होती है जहां प्रदूषण सबसे ज्यादा होता है। समाधान क्या है? आप वहां छिड़काव करते हैं, पानी स्प्रे करते हैं। आप धूल-मिट्टी को नीचे बिठाने का काम करते हैं।
रेखा गुप्ता ने आगे कहा- आप केवल हॉटस्पॉट पर ही छिड़काव करेंगे न। AQI एक ऐसा टेंपरेचर है, जिसे आप किसी भी इंस्ट्रूमेंट से माप सकते हैं। इसलिए पानी छिड़कना ही एकमात्र उपाय है, जो हम कर भी रहे हैं। जहां सबसे ज्यादा प्रदूषण होगा, आप वहीं तो सफाई करेंगे।

