– रेलवे की ओर से ट्रैवल इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि सिर्फ 45 पैसे ही ली जाती है।
– इस पॉलिसी का लाभ ऐसे यात्रियों को भी नहीं मिलता है, जो जनरल कोच में सफर करते हैं।
– ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत यात्रियों को 10 लाख रुपए का कवर मिलता है।
नई दिल्ली। ट्रेन का सफर कुछ लोगों के लिए काफी रोमांचक होता है और लंबी यात्रा के लिए हवाई यात्रा करने के बजाय ट्रेन से सफर करने को ही प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में यदि आप भी यात्रा के लिए ट्रेन टिकट बुक कर रहे हैं तो रेलवे की इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में भी जरूर जानकारी प्राप्त कर लें। भारतीय रेलवे हर पैसेंजर को Travel Insurance देता है। हालांकि यह इंश्योरेंस कवर ऐसे यात्रियों को ही मिलता है, जो टिकट बुक कराते समय इंश्योरेंस की राशि भी जमा करते हैं।
जानें क्या है रेलवे की इंश्योरेंस पॉलिसी
भारतीय रेलवे की ओर से ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ सिर्फ ऐसे यात्रियों को ही दिया जाता है, जो ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं। इस पॉलिसी का लाभ ऐसे यात्रियों को नहीं मिलता है, जो ऑफलाइन यानी काउंटर से जाकर रेलवे टिकट लेते हैं। ऑनलाइन टिकट के दौरान भी ट्रैवल इंश्योरेंस कराना यात्री की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह इंश्योरेंस कराना चाहता है या नहीं।
जानें क्या है रेलवे इंश्योरेंस की प्रीमियम
रेलवे की ओर से ट्रैवल इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि सिर्फ 45 पैसे ही ली जाती है। इस पॉलिसी का लाभ ऐसे यात्रियों को भी नहीं मिलता है, जो जनरल कोच में सफर करते हैं। ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत यात्रियों को 10 लाख रुपए का कवर मिलता है। रेल यात्रा के दौरान यदि किसी भी तरह की दुर्घटना या नुकसान होता है तो इसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी की ओर से की जाती है। यदि किसी रेल हादसे में पैसेंजर की मौत हो जाती है तो 10 लाख रुपए की बीमा राशि भी दी जाती है।
ऐसे करें अपना ट्रैवल इंश्योरेंस
यदि आप भी ट्रेन से यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन ही टिकट बुकिंग करनी चाहिए। IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के दौरान आपको इंश्योरेंस कवर का विकल्प भी मिलता है। यदि आप इस ऑप्शन को चुनते हैं तो टिकट के साथ में प्रीमियम की राशि भी जोड़ दी जाती है। इंश्योरेंस कवर लेने के बाद यात्री को उसके Email ID और मोबाइल नंबर पर लिंक मिलता है, जिसमें Nominee Details भरनी होती है।