– दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराया
– तीन विकेट लेने वाले शाहबाज बने प्लेयर ऑफ द मैच
– 26 मई, रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली । आईपीएल 2024 के फाइनल में एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी। अहमदाबाद में हुए क्वालीफायर-एक में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स को एकबार फिर उन्हीं से चेन्नई में भिड़ना होगा।
चेन्नई में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर रविवार को यहीं पर होने वाले फाइनल मैच का टिकट कटाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन (50) के अर्धशतक के दम पर नौ विकेट पर 175 रन बनाए।
इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ध्रुव जुरैल (56*) के तेजतर्रार अर्धशतक के बावजूद सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में आए शाहबाज अहमद ने तीन और आलराउंडर अभिषेक शर्मा ने दो विकेट झटककर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल
- 10: चेन्नई सुपरकिग्स
- 6: मुंबई इंडियंस
- 4: कोलकाता नाइटराइडर्स
- 3: रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- 3: सनराइजर्स हैदराबाद