मुजफ्फरगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरगर में सपा के हरेंद्र मलिक ने भाजपा के संजीव बालियान को चुनाव हरा दिया है। 45 वोटों से चुनाव हारकर संजीव बालियान काफी भावुक नजर आए। उनको देख मतगणना केंद्र पर मौजूद हर समर्थक भावुक हो गया। समर्थकों के रोने का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।
दरअसल, सरधना विधानसभा के मतों की गिनती पुरी हुई। उसके बाद हरेंद्र मलिक की जीत तय हो गई। संजीव बालियान केवल 45 मतों से हार गए। उसके बाद उनके समर्थकों में मायूसी छा गई। सपा के प्रत्याशी हरेंद्र मलिका को 80 हजार 826 व संजीव बालियार को 80 हजार 781 वोट मिले।