– उद्धव ठाकरे ने उठाई थी मांग
– CM एकनाथ शिंदे ने किया एलान
– इंटर्नशिप का मौका भी मिलेगा
मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘लाडली बहना योजना’ की तर्ज पर ‘लाडला भाई योजना’ का एलान किया है। आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में महापूजा के बाद शिंदे ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।
सीएम शिंदे ने बताया कि ‘लाडला भाई योजना’ के तहत महाराष्ट्र सरकार 12वीं पास युवाओं को 6000 रुपए महीना देगी। इसके अलावा डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपए और ग्रेजुएट को 10,000 रुपए महीना दिया जाएगा।
एकनाथ शिंदे की इस घोषणा को इसी साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, विपक्ष युवाओं की बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बता रहा है। अब शिंदे सरकार ने इस योजना के तहत तोड़ निकालने की कोशिश की है।
उद्धव ठाकरे ने की थी मांग, ‘लड़कों के लिए क्या?’
शिंदे सरकार चुनाव से पहले जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर कर रही है। मध्य प्रदेश की तर्ज पर लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई, लेकिन लड़कों के लिए क्या किया जा रहा है? लड़कियों और लड़कों में यह भेदभाव क्यों? – उद्धव ठाकरे (बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में)