Trump On Bangladeshi Hindu: बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से अल्पसंख्यक समुदायों और खासकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। ISKCON के सदस्य और बांग्लादेश के जाने-माने संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद हिंदू सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके जवाब में वहां के कट्टरपंथी संगठनों के साथ पुलिस मिलकर हिंदुओं की खुलेआम हत्या कर रहे हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बीते दिनों हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्त की थी।
Chinmay Prabhu has united us
🇧🇩❤️🇮🇳.#ReleaseChinmoyKrishnaDas #HindusUnderAttackInBangladesh #SaveHindusFromMdYunus #FreeChinmoyKrishnaPrabhu pic.twitter.com/EbGGNkPp7i— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) November 29, 2024
इस बीच अमेरिका का बांग्लादेश के ताजा हालात पर बड़ा बयान सामने आया है। यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम के पूर्व कमिश्नर जॉनी मूर ने कहा कि बाइडेन प्रशासन ने बांग्लादेश की स्थिति पर ध्यान नहीं दिया लेकिन अब ट्रंप व्हाइट हाउस लौट रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई भी चुनौती नहीं बै, जिससे निपटा नहीं जा सकता।
जॉन मूर ने ट्रंप को लेकर किया बड़ा दावा
मूर ने कहा कि मुझे ये देख कर हैरानी हो रही है कि बाइडेन सरकार ने बांग्लादेश पर अधिक ध्यान नहीं दिया। लेकिन अब अमेरिका में सरकार बदलने जा रही है। जल्द व्हाइट हाउस में ट्रंप और उनके साथ उनकी शानदार टीम आ रही है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि ट्रंप की टीम भारत को जरूरी सहयोगी के रूप में देखती है। जब उनसे बांग्लादेश हिंसा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई चुनौती नहीं है, जिसे हल नहीं किया जा सकता।