Bangladesh Fear Of Econoic Loss: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे तनाव के बीच प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस की अंतरीम सरकार के वित्त सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद ने कहा कि राजनीति की वजह से भारत से साथ व्यापार पर असर नहीं पड़ेगा। सालेहुद्दी ने कहा कि सस्ती कीमतों और अच्छी गुणवत्ता का सामान जहां मिलेगा, बांग्लादेश उसे खरीदेगा।
बता दें कि शेख हसीना की सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है। जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। आंदोलन के दौरान धार्मिक कट्टरपंथियों ने हिन्दू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में इस्कॉन से जुड़े चिन्मय दास की गिरफ्तारी कर ली गई है। जिस पर भारत ने चिंता जताई है।
भारत के साथ चर्चा चल रही हैः सालेहुद्दीन
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते हमलों को लेकर भारत में बांग्लादेश से व्यापार रोकने की मांग हो रही है। इसे देखते हुए आर्थिक मामलों के सलाहकार परिषद समिति और सरकारी खरीद पर सलाहकार की बैठकों के बाद सालेहुद्दीन ने कहा कि हम प्रतिस्पर्धी कीमतों, जल्द डिलीवरी और गुणवत्ता पर आपूर्तिकर्ताओं से उत्पाद खरीदेंगे। इनहीं कारणों को ध्यान में रखते हुए म्यांमार , भारत और अन्य देशों के आपर्तिकर्तओं के साथ चर्चा चल रही है।
लोग धीरज बनाए रखें: सालेहुद्दीन
सालेहुद्दीन ने बांग्लादेशी बाजार में अस्थिरता के दावों को खारिज करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार जरूरी वस्तुओं की निरंतर आपूर्ति बनाए रखने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि आगमी रमजान के दौरान बाजार स्थिर रहेगा। क्योंकि, हमने सप्लाई बढ़ाई के उपाय लागू किए हैं। उन्होंने सप्लाई चेन पर बात करते हुए लोगों से धीरज बनाए रखने का आग्रह किया है। सालेहुद्दीन ने आगे कहा कि राजनीति को समझना कठीन है लेकिन, लुटेरों को समझना बहुत आसान है।