Delhi News: अगले साल राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव को देखते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को ऑटोवालों के लिए पहली बड़ी गारंटी का ऐलान किया। उन्होंने कहा किदिल्ली में ऑटो वालों का इंश्योरेंस होगा।
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑटो ड्राइवरों का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। दिल्ली सरकार ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी उठाएगी। ऑटो चालक की बेटी की शादी में 1 लाख की आर्थिक मदद भी प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं वर्दी के लिए साल में 2 बार ऑटो वालों के खातों में पैसे भी ट्रांसफर किए जाएंगे।
AAP संयोजक ने कहा कि आप सरकार सभी ऑटो चालकों की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए देगी. केजरीवाल ने दिवाली और होली पर स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने के लिए 2,500 रुपए भत्ता देने का भी वादा किया.
केजरीवाल ने कहा, ‘तीसरा, सरकार 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा देगी.’ उन्होंने ऑटो चालकों को उनके स्कूली बच्चों को मुफ्त कोचिंग देने और ‘PoochO’ ऐप को फिर से लॉन्च करने का भी आश्वासन दिया. यह ऐप लोगों को पंजीकृत ऑटो चालकों के मोबाइल नंबरों के दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम द्वारा विकसित डेटाबेस तक पहुंचने और सवारी बुक करने के लिए उन्हें कॉल करने की अनुमति देता है.
केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP 2020 में अपनी भारी चुनावी सफलताओं के बाद चौथी बार दिल्ली में सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है, जिसमें उसने 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सीटें जीतकर भाजपा को हराया था.