Bomb Threat To Mahabodhi Temple: पिछले कुछ महीनों में कई मंदिरों और एयरप्लेन को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इस बीच बिहार के गया में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर एकबार फिर आतंकियों के निशाने पर आ गया है। जानकारी के अनुसार, बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति को पत्र के माध्यम से महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है। धमकी देने वाले की पहचान झारखंड के वासेपुर का कुख्यात प्रिंस खान के रुप में हुई है। जो लंबे समय से दुबई में रह रहा है। हालांकि, धमकी मिलने बाद पुलिस की एक टीम धनबाद स्थित प्रिंस खान के घर पर छापेमारी की है।
गौरतलब है कि लंबे समय से महाबोधि मंदिर आतंकियों के निशाने पर रहा है। साल 2013 में वहां बम ब्लास्ट भी हुआ था, जिसमें 20 लोगों की जान गई थी। महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास में कुल दस बम फटे थे। यही कारण है कि पुलिस इस धमकी को गंभीरता से ले रही है। धमकी की खबर मिलते ही बिहार, झारखंड और दिल्ली अन्य राज्यों की पुलिस सक्रिय हो गई है। बिहार पुलिस की एक टीम प्रिंस खान के ठिकानों परप लगातार दबिश डाल रही है। साथ ही महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पत्र में ISI का भी जिक्र
दरअसल, बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति को पत्र के माध्यम से धमकी दी गई। मंदिर प्रशासन के अनुसार, धमकी देने वाले ने पत्र में पाकिस्तानी एजेंसी ISI का भी जिक्र किया है। साथ ही इस पत्र में वासेपुर के रहने वाले कुख्यात प्रिंस खान का भी नाम है। हालांकि, धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने वासेपुर में प्रिंस खान के घर छापेमारी की। इस दौरान झारखंड पुलिस भी साथ रही। हालांकि, प्रिंस खान दुबई में रह रहा है, ऐसे में यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह धमकी उसने ही दी है या किसी और ने प्रिंस खान का नाम इस्तेमाल किया है।