Rahul Gandhi On Mayawati: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमान जी का दर्शन किया। साथ ही वो कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। इस बीच जब उनसे पत्रकारों में महाकुंभ जाने को लेकर सवाल पूछा तो वो नमस्कार करते हुए आगे बढ़ गए। हालांकि, राहुल गांधी के एक बयान की चर्चा खूब हो रही है। दरअसल, राहुल गांधी रायबरेली के मूल भारती छात्रावास पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों से बातचीत की। छात्रों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में हर रोज कानून तोड़ा जा रहा है, इसलिए आपकी बात सुनने और समझने आया हूं। इस बीच एक छात्र ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की तारीफ की।
छात्र ने क्या कहा?
छात्र ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा, “कांशीराम ने दलितों के लिए काम किया। उसके बाद मायवाती के द्वारा उनके काम को बढ़ाया गया, वह भी दलितों के लिए काम कर रही हैं। इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं भी मानता हूं कांशीराम से नींव रखी, बहनजी (मायावती को बसपा में बहनजी कहकर संबोधित किया जाता है) ने काम किया। मैं भी मानता हूं। लेकिन आजकल बहन जी ठीक से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं?”
छात्र के बात का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘हम चाहते थे बहन जी बीजेपी के विरोध में हमारे साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़े। मगर उन्होंने किसी कारण से हमारे साथ मिलकर नहीं लड़ा। अगर तीनों पार्टियां (सपा, बसपा और कांग्रेस) एक साथ आतीं, तो बीजेपी कभी नहीं जीत सकती थी। मायावती साथ क्यों नहीं आईं? अगर आतीं तो हम जीत जाते।’