Ramgopal Yadav On Sambhal CO Anuj Chaudhary: संबल जिले के COअनुज चौधरी के होली पर दिए गए बयान ने सियासी हलकों में हंगामा मचा दिया है। समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने COपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि COने संभल में दंगा कराया और पुलिसवालों से “गोली चलाओ” कहा था। यादव ने यह भी कहा कि ऐसे लोग जब व्यवस्था बदलेगी तो जेल जाएंगे।
रामगोपाल यादव का COपर आरोप
बीते दिन संभल में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में COअनुज चौधरी ने होली और ईद के मद्देनजर असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर किसी को रंगों से परेशानी है तो वह होली के दिन घर में ही रहे। साथ ही, अगर कानून-व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
रामगोपाल यादव ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि अनुज चौधरी जैसे पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही संभल में हिंसा हुई। यादव का आरोप था कि COखुलेआम पुलिसवालों से “गोली चलाओ” कह रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को जब व्यवस्था बदलने का मौका मिलेगा, तो जेल भेजा जाएगा।
COअनुज चौधरी का बयान
COअनुज चौधरी ने अपने बयान में कहा था कि “जुम्मा साल में 52बार आता है, जबकि होली साल में एक बार आती है। अगर मुस्लिम समुदाय के किसी व्यक्ति को होली के रंगों से दिक्कत है, तो वह उस दिन घर में ही रहे।” उन्होंने यह भी कहा कि “होली हिंदू समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है, और ईद मुस्लिम समुदाय के लिए।”
COने यह भी कहा कि अगर कोई हिंदू रंगों से बचना चाहता है, तो उस पर रंग न डाला जाए। जिनमें रंग को सहन करने की क्षमता हो, वही लोग बाहर निकलें। उनका उद्देश्य शांति बनाए रखना था।