Pakistani Ambassador In America: पाकिस्तान को दुनिया के हर मंचों पर अपनी फजीहत करवाने की आदत सी हो गई है। प्रधानमंत्री से लेकर आम नागरिकों तक अपनी बेइज्जती करवाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इस बीच तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के. अहसान वगान को अमेरिका एयरपोर्ट पर शर्मसार होना पड़ा। दरअसल, जब वो अमेरिका एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें वहीं से वापस डिपोर्ट कर दिया गया। गौरतलब है कि अमेरिका में ट्रंप की सरकार बनने के बाद इमिग्रेशन से संबधित नियमों को सख्त कर दिया गया है। एयरपोर्ट सहित अन्य माध्यमों से अमेरिका में एंट्री करने वाले तमाम लोगों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है। अगर किसी के कागजातों में कोई भी गड़बड़ी निकलती है तो उन्हें तुरंत डिपोर्ट कर दिया जाता है।
सभी कागज थे उपलब्ध
मीडिया रिपोर्टस की माने तो तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के. अहसान वगान के पास तमाम तरह के वैध काजगात थे। वो निजी दौरे पर अमेरिका के लॉस एंजेलिस जा रहे थे। इस दौरान अमेरिकी एयरपोर्ट के इमिग्रेशन में उन्हें रोक लिया गया। काफी देर तक बैठाने के बाद उन्हें एंट्री नहीं मिली औऱ वापस डिपोर्ट कर दिया गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और विदेश सचिव अमीना बलोच दी गई, जिसके बाद अमेरिका में तैनात पाक राजदूत को पूरे मामले की जांच करने को कहा गया है। साथ ही माना जा रहा है कि जल्द ही वगान को भी पूछताछ के लिए पाकिस्तान बुलाया जा सकता है।
पाकिस्तानियों के खिलाफ सख्त अमेरिका
गौरतलब है कि अमेरिका की कमान जब से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में आई है, तब से इमिग्रेशन नियमों को सख्त कर दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही पाकिस्तानियों की एंट्री पर ट्रंप प्रशासन पाबंदी लगा सकती है। यानी अब कोई भी पाकिस्तानी किसी भी कारण से अमेरिका नहीं सकेगा। गौरतलब है कि अमेरिका में पाकिस्तानियों की बेइज्जती पहली बार नहीं हुई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के साथ भी काफी शर्मसार करने वाला व्यवहार हुआ था। न्यूयार्क के जेएफके एयरपोर्ट पर पीएम अब्बासी को सिक्योरिटी चेक से गुजरना पड़ा। उनके कपड़ों को उतार कर उनकी तलाशी ली गई। दरअसल, अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानियों के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के कई मामले सामने आए हैं। यही कारण है कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन कर सकते हैं।