Akhilesh Yadav Vs Keshav Maurya: उत्तर प्रदेश में होली-जुमे को लेकर जमकर बयानबाजी चल रही है। जुमे के समय को बढ़ाने के बाद विपक्ष जहां सरकार पर हमलापवर है तो वहीं सत्ता पक्ष के द्वारा भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का इस मामले पर बयान सामने आया है। उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। यूपी के कई शहरों में मस्जिद ढकने को लेकर भी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, तीस तिगाड़ा काम-काम बिगाड़ा। ये जो तिगड़ी है, वही काम बिगाड़ने का कार्य कर रही है।
अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना
सपा प्रमुख ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, हमारे मुख्यमंत्री जी तीसमारखां हैं, क्योंकि उन्हें तीस से माफी प्रेम है। महाकुंभ पर चर्चा करते हुए अखिलेश ने कहा, तीस की चर्चा मैं इसलिए कर रहा हूं। क्योंकि योगी आदित्यनाथ को तीस से काफी प्रेम है। महाकुंभ में मरे कितने लोग हैं? तीस, कारोबार कितना हुआ? 30 करोड़, पूरे प्रदेश को कितना फायदा होगा 30 गुणा 10 हजार करोड़। इसलिए 30 का आंकड़ा मुख्यमंत्री जी के अलावा कोई और नहीं समझ सकता है। अखिलेय़ यादव ने आगे कहा, “बीजेपी ने तो नई स्ट्रैटजी बनाई है कि वोट ही ना डालने दो किसी को। जब वोट ही नहीं पड़ेगा तो गिना क्या जाएगा। इसलिए हमने अपने चौरसिया समाज के लोगों से कहा है कि वह अपना वोटर कार्ड बनवाएं।
डिप्टी सीएम ने किया पलटवार
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मोर्य ने अखिलेय़ यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, सपा के श्री अखिलेश यादव का फर्जी PDA (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) जनता ने पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया! UP उपचुनाव में करारी हार के बाद अब महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने उमड़ा जनसैलाब, जो असली PDA – भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” – में आस्था रखता है। सपा एक जाति और एक समुदाय को PDA समझती है, जो पिछड़ों-दलितों की आँखों में धूल झोंकने के समान है। सपा होगी सफा, होली में सब ठीक रहेगा!”